जिले से हजारो संख्या में राजधानी में आयोजित राज्योत्सव रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे लोग…..

Spread the love

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 1 नवम्बर को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है! इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में राज्योत्सव उत्साह ,उमंग से मनाया जाएगा! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह में शामिल होने आ रहे है! इसकी तैयारी के सिलसिले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महासमुंद लोकसभा के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अनोपचारिक रूप से सर्किट हाउस में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आम जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है! उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया है! देश के तत्कालिक प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य दिया है! छत्तीसगढ़ को सजाने सवारने का काम भी भाजपा ने ही किया है! इस अवसर पर राजिम के विधायक रोहित साहू , भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर उपस्थित थे! सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू ने कार्यकर्ताओ से कहा कि राज्य स्थापना दिवस ख़ुशी का अवसर है, हम सब को उत्साह उमंग के साथ रजत जयंती समारोह में शामिल होना है इस ख़ुशी के अवसर पर छत्तीसगढ़वासियों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है, जिले से आम जनता की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो,केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आम जनता के हित में लगातार विकास के कार्य कर रही है! जनता में योजनाओ का सीधा लाभ मिलने से ख़ुशी का माहौल है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रजत जयंती समारोह मनाना अपने आप में उत्साह का पल है! सांसद ने आगामी कार्यक्रम को लेकर बताया कि विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत महिला एवं युवा सम्मलेन का आयोजन होगा l 31 अक्टूबर को जिले में सरदार वल्लभ भाई की 150 वी जयंती के अवसर पर सदभावना दौड़, सांसद खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय खेलखुद , 7 नवम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पदयात्रा जिले में आयोजित किया गया है! कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यकर्ताओ को उन्होंने दिया! इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष शर्मा, चंद्रशेखर साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्हा , जिला मंत्री सुरेन्द्र सोनटेके, जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा, जिला मंत्री जगदीश यदु , जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, बलदेव सिंह हुंदल ,उपाध्यक्ष आसिफ मेमन , मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, धनराज विश्वकर्मा, शिवशंकर जायसवाल, राधेश्याम सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी , घनश्याम सिन्हा, मिलेश्वरी साहू , लेखराज साहू , पारस ठाकुर , त्रिलोक सिंह राठौर, सरला उइके , भीम निषाद , अमित वखारिया , यश मिश्रा , कुपेश ध्रुव , पप्पू ठाकुर , राजीव साहू , डॉ अरविन्द तिवारी , लैबानो सोना , परमेश्वर सेन , भागीरथी साहू , देवेश्वर गजेन्द्र , कृष्णा गुप्ता , श्रीमती दुलारी साहू , हेमलता साहू इत्यादि उपस्थित थे!

LATIF MOHAMMAD

LATIF MOHAMMAD /PRADESH EXPRESS 24

Related Posts

बिहार की जनता ने विकास के नाम पर दिया एनडीए को ऐतिहासिक जनमत:-देवेंद्र ठाकुर…

Spread the love

Spread the love                              देवभोग::-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली। इस जीत पर…

देवभोग-मैनपुर में धान खरीदी केंद्र में पहले दिन पसरा सन्नाटा,नहीं पहुंचें किसान धान बेचने,तुहर टोकन ऐप से परेशान किसान….

Spread the love

Spread the love समिति के कर्मचारियों हड़ताल पर जाने से चरमराई व्यवस्था….. देवभोग:- छग में राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो चूका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *