
ग्रामीणों शिकायत के बावजूद प्रशासन नहीं लिया संज्ञान….
देवभोग:-जिले के देवभोग ब्लॉक अंतर्गत टीकरापारा-करचिया नाला के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हुआ, जिसमे खुटगांव के तीन युवक घायल हो गए, बता दे कि देवभोग से खुटगांव कि ओर जा रहे 3 बाइक सवार युवक को तक़रीबन 11:30 बजे रात को अज्ञात कार ने टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें बाइक सवार सोहन नायक, विकास साव, बशीर मोहम्मद, घायल हो गए, मौक़े पर से सोहन नायक ने किसी तरह घर वालो को सुचना देने के बाद गांव से परिजनों एवं युवाओं ने किसी तरह शासकीय अस्पताल देवभोग पहुँचाया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक विकास साव और बशीर मोहम्मद कि गंभीर हालत देखते हुए दोनों को उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया हैं,जानकारी के मुताबिक विकास साव को जबडे और माथे में गंभीर चोट लगी हैं, और बशीर मोहम्मद के दाए आँख और हाथ में चोटे लगी हैं!

किसानों द्वारा सड़क में रखें धान बना हादसे का कारण….
करचिया पुल के पास राष्ट्रीय राज मार्ग 130सी पर रखे धान हादसा का कारण बना,बाइक सवार युवक ने बताया कि पीछे से आ रहे कार को कोहरे के कारण धान का ढेर दिखा नहीं, धान के ढेर के नजदीक पहुँचते ही कार चालक अनियंत्रित होकर कार आनन-फानन में बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया, जिसके चलते यह घटना घटित हुआ! सुबह हमने जब नेशनल खुटगांव से देवभोग तक का जायजा लिया तो सड़क पर तक़रीबन 6 जगह धान के ढेर पाया गया, जो रात के अँधेरे में वहान चालकों के लिए खतरे का संकेत हैं..!

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन कि हो रही हैं जमकर आलोचना…
करचिया नाला के पास देर रात घटित घटना के बाद स्थानीय प्रशासन कि निष्क्रियता देखने को मिला हैं ! घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मिडिया में प्रशासन के निष्क्रियता का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं, बता दे कि क्षेत्रवासियो कि और से सड़क में धान रखने एवं ट्रेक्टर से धान मिंजाई के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)देवभोग को 27 अक्टूबर को एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाही कि मांग किया गया था, किंतु दो हफ्ते बितने के बाद भी विभाग कि और से कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिला,जिसके कारण आज दो युवक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत कि जंग लड़ रहें हैं, अब स्थानीय प्रशासन पर सवाल यह उठते हैं कि लिखित आवेदन के बावजूद भी त्वरित संज्ञान ना लेना प्रशासन कि निष्क्रियता को साफ दर्शाता हैं, कि देवभोग ब्लॉक में प्रशासनिक महकमे किस हद पर मौज काट रहें और जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा हैं!
खुटगांव के ग्रामीणों का मांग…
घटना के बाद खुटगांव के ग्रामीणों और युवाओं में आक्रोश व्याप्त हैं, NH या गांव को जोड़ने वाली सकड़ो पर धान का ढेर या धान मिंजाई मशीन रखे पाए जाने पर स्थानीय प्रशासन कि और से कड़ी कार्यवाही और जुर्माना लगाने कि मांग किया हैं, ताकि भविष्य में किसी और के साथ इस प्रकार कि घटना कि पुनरावृति ना हो सके, साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र के समस्त वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग एवं सुरक्षित वाहन चलाने कि अपील किया हैं!

देवभोग सड़क किनारे बढ़ा छोटे व्यवसायियों का अतिक्रमण प्रशासन सुस्त….
नगर पंचायत देवभोग के हृदय स्थल कहे जाने वाले दैनिक बाजार स्थल से जनपद तक सड़क के दोनों किनारे छोटे व्यवसायियों ने कब्ज़ा जमा रखा हैं,देवभोग शहर के अंदर अक्सर छोटे ठेले और दुकानों के बाहर वाहनों के रखें जाने से ट्रैफ़िक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती हैं,जिसके कारण देवभोग नगर में आए दिन राहगीरों को ट्रैफ़िक जाम का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसका सबसे ज्यादा मार स्कूली बच्चों को झेलना पड़ रहा हैं,बता दे कि व्यवसायिक दृष्टिकोण से देवभोग क्षेत्र व्यवसायिक मुख्यालय हैं जिसके चलते दूरदराज से लोग हजारों कि संख्या में रोजाना आना जाना लगा रहता हैं और हमेंशा भीड़भाड़ कि स्थिति बनी रहती हैं! स्थानीय प्रशासन को इस और ध्यान केंद्रित करते हुए देवभोग नगर के सड़को को आवागमन के सुगम बनाने कि कार्य करने कि अतिआवश्यकता हैं अन्यथा सड़क में हादसे आम बात हो जाएगी…? 
खुटगांव चेक पोस्ट का तीसरी आँख बंद…
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के जगह-जगह तीसरी आँख के रूप में CCTV का उपयोग किया गया हैं, किंतु हर बार तरह इस बार भी धान खरीदी से पहले खुटगांव नाका की तीसरी आँख ख़राब पड़ी हैं, जिससे अब तैनात कर्मचारी अवैध गतिविधियों पर नजर दोनों आँखों से रख रहे हैं,पर इनके पास डाटा स्टोर के लिए कोई साधन नहीं हैं,करचिया के पास घटित रात्रि सड़क दुर्घटना के बाद जब हमने नाके में तैनात कर्मचारियों से CCTV की जानकारी जुटाई तो उन्होंने बंद होने की बात कही हैं! सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक प्रशासन के किसी अधिकारी के इशारे पर नाके में लगे CCTV को बंद करने के निर्देश के बाद बंद किया गया हैं, ताकि धान तस्करी का खेल तस्करों द्वारा बेखौफ़ किया जा सके…?
