
गरियाबंद-गरियाबंद जिले के मैनपुर के कुल्हाडीघाट के मटाल जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच कल हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें नक्सली कमांडर मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज भी शामिल है,मिली जानकारी के मुताबिक मनोज पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था। राजाडेरा का मटाल पहाड़ी यह मुठभेड़ स्थल वही इलाका है जहां पिछले कुछ महीनों में नक्सली कार्रवाई में 15 से 16 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं! वहीं मारे गए नक्सलियों के शव को चोपर के माध्यम से जिला मुख्यालय ले जाने की तैयारी की जा रही हैं,मिली जानकारी मुताबिक आज दोपहर 03:00 बजे महत्वपूर्ण नक्सल मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय (नक्सल विरोधी अभियान ),पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज, पुलिस महानिरीक्षक महोदय सीआरपीएफ एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा, पुलिस लाइन गरियाबन्द में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया जायेगा! जवानों ने जिन नक्सलियों को मार गिराया हैं, उनके नाम की भी पुष्टि की है, उनके नाम और जिम्मेदारी इस प्रकार है-
1. मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज, (सीसीएम, ओएससी-1 करोड़ का इनामी)
2. अलवला चंद्रहास उर्फ पांडु उर्फ प्रमोद, (एससीएम, सचिव केकेबीएन)
3. जड़ी वेंकट उर्फ बिमल उर्फ सुरेश, (एससीएम, तकनीकी टीम)
4. उमेश(एसीएम, एसडीके एसी)
5. बिक्रम उर्फ एंका, (एसीएम, सिनापाली एलओएस)
6. समीर,(पीएम, मनोज सुरक्षा)
7. आरती,(पीएम, सीतानदी एसी)
8. अंजलि उर्फ रेबती,(एसीएम, तकनीकी टीम)
9. सिंधु, (एसीएम, तकनीकी टीम)
10. राजिथा, एसीएम,(पत्नी दम्बारू, कालाहांडी आपूर्ति दलम)
मुठभेड़ के बाद मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद हुई है। इस बड़ी कार्रवाई पर जब मीडिया ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल किया, तो उन्होंने कहा इस बड़ी सफलता के लिए जिले के जवानों को बधाई दिया हैं !

