
देवभोग(कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट)… पखवाड़े भर से आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्कूलों में स्वीकृत शौचालय को नहीं बनाने और स्कूल जतन योजना में भ्रष्टाचार को लेकर देवभोग पत्रकारों द्वारा न्यूज प्रकाशन के बाद सहायक आयुक्त नवीन भगत के इशारे पर देवभोग के पत्रकारों को ब्लैकमेलर बताने की कोशिश से नाराज पत्रकार आज सड़क पर उतरकर सहायक आयुक्त एवं अपर कलेक्टर नवीन भगत के खिलाफ मोर्चा खोलकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है, इस बीच पत्रकारों द्वारा नवीन भगत के दलालों को जूता मारो सालो को, शौचालय बनाना होगा भ्रष्टाचार मरम्मत की जांच करनी होगी करनी होगी,सहित पत्रकार एकता जिंदाबाद, के नारे भी लगाए गए धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष टेकलाल प्रधान जिला महासचिव कन्हैया तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य बेहरा जिला सचिव विपिन सोनवानी, गिरीश सोनवानी, लतीफ मोहम्मद, टीकम निषाद ,देशबंधु नेताम ,सतीश दौरा, सखा राम यादव,निलेश डोंगरे,राधेश्याम यादव उपस्थित रहे। इस बीच जिला अध्यक्ष टेकलाल प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग से स्वीकृत शौचालय को आदिवासी विभाग द्वारा नहीं बनाने और जतन योजना में मरम्मत कार्य में किए गए भ्रष्टचार की शिकायत के आधार पर देवभोग के पत्रकारों द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया,लेकिन सहायक आयुक्त नवीन भगत द्वारा अपने मित्र पत्रकार का सहयोग लेकर विभिन्न अख़बारों में न्यूज प्रकाशन करने वाले संवाददाताओ को ब्लैकमेलर और भैयादोहन करने की बात कहकर डराने की धमकी देते पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश निंदनीय है, इसलिए आज उक्त कार्यों की जाँच एवं पत्रकारों को ब्लैकमेलर बताने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य बेहेरा ने कहा कि आए दिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हो रहा है, प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं जब पत्रकार किसी मामले को उजागर करता है तो उसे भैया दोहन ब्लैकमेलर बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है जो निंदनीय है। सरकार से मांग है कि जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकार बिना भय के भ्रष्टाचार को उजागर कर सके।जिला महासचिव कन्हैया तिवारी ने कहा कि आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन था आगे कि लड़ाई जिला एवं प्रदेश स्तर पर लड़ी जाएगी !

