
देवभोग(लतीफ मोहम्मद)…देवभोग जनपद अंतर्गत 40 पंचायतों में हुए स्वच्छता के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर देवभोग ब्लॉक के पंचायतों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। बीते दिनों प्रदेश एक्सप्रेस24 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर पंचायतों में हुए स्वच्छता घोटाले का खुलासा किया था कि देवभोग ब्लॉक के लगभग 40 पंचायतों ने स्वच्छता के नाम पर करीब 31 लाख रुपए आहरण कर भ्रष्टाचार हुआ था,जिसका जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नजर नहीं आया। इस गंभीर मामले पर अब जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया हैं,जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जाँच की बात कही है। जाँच समिति के अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ करेंगे।जाँच टीम जल्द ही सभी संबंधित पंचायतों में पहुंचकर साफ सफाई में हुए खर्च की वास्तविकता(भौतिक सत्यापन)की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ की सक्रियता का प्रशासनिक महकमें में जमकर तारीफ हो रहीं हैं, जिला सीईओ के यह कदम को सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही होगी और पारदर्शिता सामने आएगी। 
मामले कि जानकारी पोर्टल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुआ,जिस पर 5 सदस्यीय टीम गठित की गई हैं,जाँच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया हैँ ! प्रखर चंद्राकर, जिला पंचायत सीईओ
ब्लॉक के 40 पंचायतों ने साफ-सफाई के नाम पर चंद माह में उड़ा डाले लगभग 31 लाख रूपए… https://pradeshexpress24.com/?p=734
