
विगत 8 माह में 26 एक्सीडेंट,18 की मौत 32 हुए घायल….
देवभोग(लतीफ मोहम्मद):- सड़क सुरक्षा को लेकर देवभोग पुलिस लगातार जगरूकता अभियान चला रही हैं और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा हैं, इसके बावजूद दुपहिया वाहन चालक यातायात के नियमों को तोड़ने में बाज नहीं आ रहें हैं,जिसके लिए उन्हें समय-समय पर चलानी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ता हैं,नियम तोड़ने वालो को लेकर देवभोग पुलिस भी सख्त हो गई हैं, थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने उच्चधिकारीयों के निर्देश पर पेट्रोल पम्प मालिकों से बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अहम फैसला लिया हैं,जिसके तहत अब आप देवभोग के पेट्रोल पंप में अब आपको पेट्रोल भरवाना है तो हेलमेट होना अति आवश्यक हैं अन्यथा आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा, जिसके लिए बाकायदा जगदम्बा पेट्रोल पंप देवभोग में नोटिस बोर्ड लगा दिया गया हैं! जिसका प्रचार-प्रसार स्वयं पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी कर रहे हैं। बता दें कि देवभोग क्षेत्र में आए दिन हो रहें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई बार गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया भी गया था, इसके बावजूद लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहें थे,जिसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों से चर्चा कर यह फैसला लिया गया हैं,बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का निर्णय लिया है! पेट्रोल पंप संचालक बगैर हेलमेट के वाहन में पेट्रोल डलवाने वालों को एक बार समझाईश देकर अगले बार बगैर हेलमेट का पेट्रोल नहीं मिलने की बात जगदम्बा पेट्रोल पंप के कर्मचारीयों द्वारा कही जा रहीं हैं! वहीं मौके पर मौजूद जागरूक वाहन चालकों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से बहुत हद तक दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता मिल सकता हैं,जिसके लिए आम जनता का सहयोग भी जरुरी हैं!
देवभोग क्षेत्र में सड़क एक्सीडेंट से घायलों और मौत का आंकड़ा चिंताजनक…
देवभोग क्षेत्र में लगातार बढ़ते सड़क हादसे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं,कभी-कभी वाहन चालकों के लापरवाही का नतीजा आम लोगों को जान देकर या अन्य शारीरिक नुकसान के रूप में उठाना पड़ रहा हैं, जिसके बाद देवभोग पुलिस सघन जागरूकता अभियान शुरू कर ड्रिंक एंड ड्राइव,बिना हेलमेट और दस्तांवेज में कमी वालों पर चलानी कार्यवाही भी करते आ रहें हैं,साथ ही राहगीरों को सड़क के नियम के बारे अवगत करा रहें हैं,देवभोग पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जनवरी 2025 से 4 सितंबर 2025 तक 26 सड़क दुर्घटना के प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिनमें 32 लोग घायल हुए और 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं!
