
मैनपुर:-जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा के दिशा-निर्देश में जिले में नए सवेरा अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना/चौकी प्रभारीगण के द्वारा उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव,स्कूल,कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार काे इन्दागांव थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार विजयवार व उनकी टीम के द्वारा इन्दागांव ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले स्कूल में बच्चों को नशामुक्ति के संबंध में सजग किया गया। स्कूली बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होने की बात बताते हुए लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं मालवाहक गाड़ियों में सवारी नहीं बैठाने के संबंध में भी बताया गया। वहाँ उपस्थित ग्रामीणों को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दी गयी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार विजयवार ने नवीन क़ानून के बारे में जागरूक किया गया जो 1 जुलाई से लागू हुए है। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही वर्तमान मौसम के बारे में बताया गया, जिसमें बरसात के समय गाज गिरने से, जहरीले सांप बिच्छू के डसने, बारिश में उप नदी नाले में बहने, गंदे पानी के उपयोग न करने एवं बरसाती बीमारियों से बचने के उपाय एवं त्रिकोण के बारे में बताया गया। इस दौरान भारी संख्या में स्कूली बच्चें ग्रामीण एवं इन्दागांव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि,शिक्षक, शिक्षिकाएं व इन्दागांव थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।

