देवभोग:–बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव विगत 2,3 दिनों से देवभोग और अमलीपदर के क्षेत्रीय दौरे पर रहें ! इस दौरान उन्होंने ने अमलीपदर,सेंदमुडा,सागोंनभाढ़ी, खमारगुडा,खोकसरा,सुपेबेडा,निष्ठिगुडा,दहीगांव,कुम्डईकला,मौखागुड़ा,गाड़ाघाट,ध्रुवापारा,उरमाल,भेजीपदर समेत कई गांव का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों की समस्या सुना,इस दौरान ग्रामीणों ने खाद-बीज, पेयजल, सड़क,जर्ज़र आंगनबाडी-स्कूलों समेत कई समस्याओं से अवगत कराया, विधायक ध्रुव ने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों से चर्चा किया ! दौरे के दौरान किसानो ने बताया कि सरकार खाद बीज उपलब्ध नही करा पा रही है, जिससे उन्हें मजबुरी में खुले बाजार से अधिक दामो पर डीएपी खाद खरीदने मजबुर हो रहे हैं। गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन तो बिछाए गए किंतु नल की टोंटी अब भी प्यासा हैं, इस संबंध में जनक ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियो से बात किया। पत्रकारो से चर्चा करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है किसान मजदुर,छात्र,व्यापारी, आम जनता सब त्रस्त हो गये है,किसानो की समस्या सुनने वाला कोई नही है,किसानो को सरकार खाद बीज उपलब्ध नही करा पा रही है, स्कूली बच्चों को किताबें और गणवेश लेट से मिल रहें हैं! किसान मजबुरी में बाजार से ऊँचे मूल्यों पर खुले दुकानों से खाद बीज खरीदने मजबुर हो रहे हैं। जनक ध्रुव ने कहा किसानो को खाद के लिए सरकार वितरण केन्द्र के चक्कर लगवा रही है। वही खुले बाजार में नकली खाद बीज से भी किसान परेशान हो गये हैं। किसानों को खेती किसानी के समय खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। ध्रुव ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार पर किसानो के साथ छल करने का आरोप लगाया! विधायक जनक ध्रुव ने कहा की मेरे विधानसभा क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या हैं,खाद बीज एवं अन्य समस्या के लिए विभागीय अधिकारीयों से फोन से चर्चा किया गया हैं,उन्होंने 5 दिन का समय माँगा हैं इस दौरान खाद बीज और अन्य समस्या का हल नहीं कराया गया तो किसानों के साथ सड़को पर उतर कर लड़ाई लड़ेंगे !