
सूरजपुर(रिपोर्ट-राजेश सारथी):-सूरजपुर जिले के प्रेमनगर स्थित ग्राम लक्ष्मणपुर में राजमिस्त्री संघ का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संघ की और से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जैसे(1)रेनुअल, संघ के आर्थिक मजबूती के लिए मासिक कलेक्शन,(2) राजमिस्त्री भवन के निर्माण हेतु मांग के लिए चर्चा किया गया, इस दौरान राजमिस्त्री अध्यक्ष जानी बाबू, नरेंद्र सिरदार,राजमिस्त्री संगठन को मजबूत करने के लिए सूरजपुर के प्रेमनगर के समस्त राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे ! 
बिहार की जनता ने विकास के नाम पर दिया एनडीए को ऐतिहासिक जनमत:-देवेंद्र ठाकुर…
Spread the love देवभोग::-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली। इस जीत पर…
