केदारपुर समाधान शिविर में प्रेम नगर विधायक ने किया आम जनता की समस्याओं का निराकरण.….

Spread the love

                   

                संवाददाता:-राजेश सारथी 

सूरजपुर/प्रेम नगर: सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया /शिविर में बकिरमा,केदारपुर लक्ष्मणपुर,महेशपुर,हरिहरपुर रामेश्वर नगर, कोटेया,महोरा सारस ता, बलदेव नगर,विंध्याचल कुल 11 ग्राम पंचायत सम्मिलित थे /शिविर के अंतर्गत सभी विभागों को मिलाकर 2625 मांग एवं 86 शिकायत कुल योग 2711 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को पढ़कर शिविर में सभी को बताया गया पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कुल 1279 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 1263 मांग एवं 16 शिकायत की आवेदन थे सभी 1279 आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही सभी आवेदकों को बताया गया शिविर में कुल 46 पेशन हितग्राही को पेंशन आदेश 07 नवीन जॉब कार्ड 16 नवीन राशनकार्ड 29 व्यक्तिगत शौचालय एवं 1 सामुदायिक शौचालय आदेश वितरण किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम एवं 2 बच्चों को अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया शिविर में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टा़ंल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ समय पर और प्रारदर्शिता से दिलाने के निर्देश दिए! विधायक भूलन सिंह मरावी ने कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत हैं और इसी उद्देश्य समाधान शिविरों की आयोजन किया जा रहा है उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्य सरपंच गण महेंद्र कुमार यादव,मीडियाकर्मी राजेश सारथी समेत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

LATIF MOHAMMAD

LATIF MOHAMMAD /PRADESH EXPRESS 24

Related Posts

बिहार की जनता ने विकास के नाम पर दिया एनडीए को ऐतिहासिक जनमत:-देवेंद्र ठाकुर…

Spread the love

Spread the love                              देवभोग::-बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड जीत मिली। इस जीत पर…

देवभोग-मैनपुर में धान खरीदी केंद्र में पहले दिन पसरा सन्नाटा,नहीं पहुंचें किसान धान बेचने,तुहर टोकन ऐप से परेशान किसान….

Spread the love

Spread the love समिति के कर्मचारियों हड़ताल पर जाने से चरमराई व्यवस्था….. देवभोग:- छग में राज्य सरकार के आदेशानुसार 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो चूका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *